वायरल हो रहा है ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऑडियो, 50 लाख के लेन-देन की हो रही बात

0
File Photo

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल ऑडियो का मामला अभी थमा भी नहीं है कि हाल ही में भाजपा में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 50 लाख रुपये के लेनदेन की बात हो रही है. वायरल ऑडियो में अशोक नगर सीट पर कांग्रेस की टिकट के लिए पैसे देने की बात कही जा रही है.

ऑडियो में अनिता जैन नाम की महिला कथित रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात कर रही है. अशोक नगर सीट के लिए महिला 50 लाख रुपये देने की बात कर रही है. वायरल ऑडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो विधानसभा चुनाव के समय का है, इसमें टिकट के लिए पैसे की लेनदेन की बात हो रही है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ऑडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया महिला से कहते हैं कि सॉरी अनिता, इस बार मैं कुछ करवा पाया. इसपर अनिता कहती है कि महाराज सभी समाज के लोग मेरे पक्ष में हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि अशोक नगर सीट कांग्रेस के पक्ष में जा रहा है. बातचीत के दौरान महिला दूसरे दावेदार की शिकायत भी करती है और कहती है इस सीट पर उसका काफी विरोध है. वह जीतेगा नहीं.

महिला की बात सुनने के बाद ज्योतिरादित्य कहते हैं कि मैंने पूरा प्रयास किया. लेकिन राहुल जी का निर्देश था कि जो भी उम्मीदवार 5 हजार वोट के अंतर से हारा है उसे दुबारा टिकट दिया जाए. मैंने काफी दिनों तक इस सीट पर उम्मीदवार देने से रोकने का भी प्रयास किया लेकिन राहुल जी का निर्देश था तो क्या करें. किसी जज्जी नाम के शख्स का नाम लेकर महिला कहती है वह हर चुनाव में हत्या करता है.

ऑडियो के अंत में ज्योतिरादित्य महिला को आश्वासन देते हैं कि तुम चिंता मत करो. मुझे मालूम है कि हतारी सरकार बनेगी. मैं तुम्हारी रखवाली करूंगा. पूरा न्याय और सम्मान दिलवाऊंगा. सिंधिया समर्थकों ने इस ऑडियो का फेक बताया है. जबकि अनिता नाम की महिला ने एक अखबार को बताया कि उसके पैसे उसे वापस मिल गये हैं. उसका कहना है कि फोन ज्योतिरादित्य ने ही किया था. प्रभात खबर डॉट कॉम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दो दिन पुराना कथित भाषण का ऑडियो वीडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो वीडियो जारी करते हुए प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर कमलनाथ सरकार गिरायी गयी है. जबकि, भाजपा ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की कुंठा का परिणाम है. इसकी ऑडिया-वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर डॉट कॉम नहीं करता है.
साभार – प्रभात खबर



Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/C1DBVopkTnj6xzEB2OK7KO
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|