News By – नीरज बरमेचा (Chief Editor)
- इस छोटी लड़की ने ‘जय जय शिव शंकर’ सॉन्ग पर किया धांसू डांस तो ऋतिक रोशन बोले- कमाल की स्टार…
- रेमो डिसूजा ने भी किया वीडियो को इन्स्टाग्राम पर शेयर
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का सॉन्ग ‘जय जय शिव शंकर’ खूब सुपरहिट हुआ था. इस सॉन्ग पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के डांस को खूब पसंद भी किया गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी लड़की इस गाने पर कमाल का डांस कर रही है. इस धमाकेदार वीडियो को ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और यह वीडियो खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है|
ऋतिक रोशन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘कमाल की स्टार…प्यार.’ इस वीडियो को ऋतिक रोशन के फैन क्लब के पेज पर शेयर किया गया है. फैन क्लब को यह वीडियो व्हॉट्सऐप मैसेज के जरिये मिला है. लेकिन यह लड़की इस अंदाज में डांस स्टेप्स कर रही है कि देखकर बड़े-बड़ों को हैरानी हो जाए. इसी वजह से इस वीडयो को जमकर देखा जा रहा है|
What a star ⭐️ love ! https://t.co/01sPoPnpnO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 12, 2020
आखिर कौन है “छोटा पैक बड़ा धमाका” –
जो विडियो आपने देखा यह 7 वर्ष की गीत कौर बग्गा है, जो रतलाम (मध्यप्रदेश) में रहती है| गीत के पिता तरनजीत सिंह बग्गा एवं माता सोनाली कौर बग्गा है| हाल ही में गीत ने पहली कक्षा की परीक्षा उतीर्ण कर द्वीतीय कक्षा में प्रवेश किया है| रतलाम के गुरुतेग बहादुर अकादमी में पड़ती है गीत| पिछले 1.5 साल से डांस सीख रही है| व्योम क्लासेस के रीटा स्वामी एवं प्रेम स्वामी से डांस सीख रही है गीत| कुछ दिनों पहले रतलाम प्रशासन द्वारा दिए गए फ़्लैश मोब में भी गीत ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था|
लॉकडाउन में ऐसे कई विडियो गीतकौर बग्गा ने बनाये, और उसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शेयर भी किया| एक छोटी सी 7 साल की बच्ची का यह विडियो देखकर सब हैरान परेशान हो गए है| और उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं रोक पा रहे है|
जब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने इसे शेयर किया तो सभी नेशनल समाचारों में सुर्खियो में आ गया यह विडियो| NDTV, हिन्दुतान टाइम्स आदि ने इस विडियो को अपने पेज पर दिखाया|
बता दे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ 2019 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की थी. फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ रुपये पर गया था. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था|
जब ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर पर गीतकौर बग्गा का विडियो शेयर किया, तब देखिये क्या रिप्लाई दिया गीत ने…..
IM GEET KAUR BAGGA FROM RATLAM (MADHYA PRADESH) THANKU ONCE AGAIN SO MUCH U R THE GOD AND U R THE INSPIRATION OF ALL THE DANCERS LOVE U SO MUCH SIR ISSE BDA KUCH NAHI HO SKTA AAPNE COMMENT KR DIYA AAPNE DEKH LIYA PEHLEY BOSCO SIR PHIR AAP LOVE BOTH OF U SIR😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍
— GEET KAUR BAGGA (@bagga_geet) June 12, 2020
Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/C1DBVopkTnj6xzEB2OK7KO
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|
Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|