बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपुत ने किया सुसाइड, पीके, एम एस धोनी जैसी हिट फिल्मो में थे हीरो

0

क्रिकेट के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी के किरदार को रुपहले पर्दे पर जीवंत जीने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Sucide) ने आत्‍महत्‍या कर ली. उन्‍होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मुंबई पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची है. फिलहाल उनकी आत्‍महत्‍या की वजह सामने नहीं आई है. अभिनेता की आत्‍महत्‍या की खबर सबसे पहले पुलिस को उनके नौकर ने फोन पर दी. 34 वर्षीय अभिनेता बॉलीवुड के चर्चित युवा अभिनेताओं में शुमार किए जाते थे| 

उनके निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी अचानक निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं. लोग इस बात पर विश्‍वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे|

सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में फिल्‍म ‘काय पो चे’ (Kai Po Che) से बॉलीवुड में इंट्री की थी. उन्‍होंने अपनी पहली ही फिल्‍म में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का ध्‍यान खींच ली थी. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद उन्‍होंने शुद्ध देसी रोमांस ‘एम एस धौनी…’ से लेकर ‘केदारनाथ’ तक, सुशांत ने इन फिल्मों से बनायी थी पहचान|

सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्‍म ‘एम एस धौनी :द अन्‍टोल्‍ड स्‍टोरी’ से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. फिल्‍म में उन्‍होंने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी का किरदार निभाया था. इस फिल्‍म में ने उन्‍हें सफलता की एक नयी ऊंचाई पर पहुंचाया. इस फिल्‍म के लिए भी उन्‍हें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद फिल्‍म केदारनाथ और छिछोरी जैसी फिल्‍मों में नजर आए. दोनों ही फिल्‍मों को दर्शको ने सर आंखों पर बिठाया.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. उनका ननिहाल बिहार के खगड़िया में बताया जाता है. पिछले साल ही (मई 2019) वह खगड़िया आए भी थे जहां उनका मुंडन संस्‍कार हुआ था. कहा जाता है कि उनकी मां ने काफी पहले एक मन्‍नत मांगी थी, जिसके पूरा हो जाने पर उनका मुंडन कराया गया था|

सुशांत सिंह राजपूत के इस तरह जाने से सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर इतना बढ़िया एक्टर अचानक क्यों चला गया. उन्होंने सुसाइड क्यों किया? उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि सुशांत पिछले कई महीनों से डिप्रेशन के शिकार थे|