जावरा में लगभग 9 करोड़ की लागत वाला एमसीएच भवन भूमिपूजन, कैलाश विजयवर्गीय, सुधीर गुप्ता भी थे उपस्थित…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम, 26 जून 2020। जिले के जावरा में सिविल हॉस्पिटल परिसर में एमसीएच भवन मेटरनिटी विंग निर्माण का भूमिपूजन शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 8 करोड़ 86 लाख 88 हजार रूपए लागत के इस दो मंजिला भवन निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर राजेंद्रसिंह लुनेरा, जनपद पंचायत प्रधान रामविलास धाकड़, एसडीएम राहुल धोटे, बीएमओ डॉक्टर दीपक पालड़ीया, तहसीलदार नित्यानंद पांडे आदि उपस्थित थे।

लगभग 20 माह में पूर्ण होने वाले एमसीएच भवन के निर्माण से जावरा में बेहतर रूप से महिला प्रसूति सुविधा तथा अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एमसीएच भवन उच्च गुणवत्ता का बने, शासकीय राशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। निर्माण के पश्चात जावरा क्षेत्र में और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के कारण संकट का समय चल रहा है लेकिन आने वाला समय बेहतर होगा। हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

अपने सम्बोधन में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे की स्वीकृति दी, उसका बड़ा लाभ जावरा को मिलेगा। जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि महिला चिकित्सालय एमसीएच जावरा क्षेत्र के लिए सौगात है। यहाँ बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। आपने बताया कि इस चिकित्सालय का लाभ खासतौर पर जावरा और आलोट विधानसभा क्षेत्रों को मिल सकेगा।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/C1DBVopkTnj6xzEB2OK7KO
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|