News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 29 जून 2020। रतलाम जिला प्रशासन द्वारा आज का कोरोना बुलेटिन जारी किया गया। जिसके अनुसार अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 153 पहुँच गई है। रतलाम मेडिकल कॉलेज लैब से प्राप्त रिपोर्ट में आज एक सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह नया पॉजिटिव जावरा के काशीराम कॉलोनी का निवासी है और पूर्व में आये पॉजिटिव का निकट कांटेक्ट है।
इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव संख्या 153 हो गई है। जिनमे से 131 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जबकि 16 अभी उपचाररत है। वहीं आज तक 6 पॉजिटिव की मौत हुई है।
29 जून 2020 के कोरोना हेल्थ बुलेटिन