News By – नीरज बरमेचा
प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में रतलाम को भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार में रतलाम शहर विधायक चैतन्य कश्यप का भी नाम है। दूसरी बार के विधायक कश्यप राज्यमंत्री बन सकते है। बस इसकी औपचारिक घोषणा का इंतज़ार है। अब देखना यह है की कब भोपाल से विधायक काश्यप को बुलावे की सुचना आती है?
सूत्रों के अनुसार इस बार मंत्रीमंडल में पुराने लोगो को मौका ना देते हुए संगठन नए लोगो को आगे लाने की हिदायत दे चूका है| रतलाम शहर विधायक काश्यप शहर के विकास को लेकर रतलाम से लेकर भोपाल तक चर्चा में रहे है|