News By – विवेक चौधरी
रतलाम। 4 जुलाई 2020।आज फिर रतलाम में दिनभर में 3 नए पॉजिटिव के मामले सामने आए है। आज सुबह जिला चिकित्सालय की ट्रोनेट लैब के माध्यम से रतलाम के राजेन्द्र नगर क्षेत्र से एक 47 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शाम को रतलाम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव मरीज और सामने आए। इनमें से एक 23 वर्षीय पुरुष निवासी खाचरोद नाका जावरा का तथा दूसरा पॉजिटिव सैम्पल 62 वर्षीय महिला निवासी प्रताप नगर रतलाम का था। ये दोनों फ़ीवर क्लीनिक के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अब कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 171 हो गई है|