News by – विवेक चौधरी
रतलाम, 05 जुलाई 2020। रतलाम स्टेशन से बड़नगर के लिए रवाना हुए व्यक्ति के मार्ग से लापता होने की खबर प्राप्त हुई है। व्यक्ति को अंतिम बार बिलपांक टोल नाके पर देखा गया था। जब व्यक्ति अपने घर नहीं पहुंचा तो घर वालो ने खोजबीन शुरू की और पुलिस में मामला दर्ज कराया है। रतलाम पुलिस के बिलपांक थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थी गोवेन्द्र सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 17 साल जाति राजपुत निवासी ग्राम भेसलाकलां तहसील व थाना बड़नगर जिला उज्जैन ने मामला दर्ज करवाते हुए निवेदन किया है कि वो उपरोक्त पते पर निवास करते है और उनके पिता राजेन्द्र सिंह रतलाम से बड़नगर आते समय लापता हो गए है।
प्रार्थी गोवेन्द्र सिंह ने बताया है कि उनके पिता राजेन्द्र सिंह उनकी बुआ पदमकुंवर निवासी जयपुर राजस्थान को छोडने के लिये अपने गांव से मोटर सायकल द्वारा रतलाम और वहाँ से ट्रेन द्वारा जयपुर गये थे। वो दिनांक 3 जुलाई को रात करीबन 10 बजे रतलाम स्टेशन पर आ गये थे। रात्रि में पानी गिरने के कारण अगले दिन सुबह 04 वजे रतलाम से गांव आने के लिये मोटर सायकल (बजाज प्लेटिना) से निकले थे। प्रार्थी ने बताया कि रतलाम से निकलने के पूर्व उन्होने प्रार्थी को व्हाट्सएप्प पर उनका फोटो भेजा था। उस समय वे रेल्वे स्टेशन पर थे। करीबन सुबह 04:37 पर उन्होने बिलपांक का टोेल पार किया था। परन्तु उसके बाद अभी तक उनके पिता घर पर नहीं पहुँचे है। तथा उनका मोबाईल नंबर 9926526023 फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों द्वारा खोजबीन व पुछताछ के बाद किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया हैं। बिलपांक थाने पर मामला दर्ज कर गुमशुदा व्यक्ति की खोजबीन शुरू की गई है। परिजनों ने न्यूज़ इंडिया 365 के माध्यम से आग्रह किया है कि यदि किसी को इस संदर्भ में कोई जानकारी हो तो पुलिस अथवा परिजनों के नंबर पर सूचना देने का कष्ट करें। सूचना गुमशुदा व्यक्ति के परिजन गोवेन्द्र सिंह(9340555986) अथवा राहुल सांकला (7000615596) अथवा गजेन्द्र सिंह राठौर (8120881300) को दी जा सकती है।
गुमशुदा राजेन्द्र सिंह पिता चेन सिंह उम्र 40 वर्ष