Google भारत मे करेंगा 75 हज़ार करोड़ का निवेश, भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था में आएंगी तेजी

0

गूगल (Google) ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद करने के लिए 75,000 करोड़ रुपये (10 अरब डॉलर) के फंड की घोषणा की. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने देश में आयोजित हो रहे छठे गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए गूगल अगले 5 से 7 वर्षों में 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा. इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट्स में ये निवेश इक्विटी इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का मिस्क्चर होगा.’

पिछले कुछ सालों में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के साथ हमने साझेदारी की है और सस्ते दरों पर मोबाइल फोन मुहैया कराने की दिशा में काम किया है|

जीएसटी और भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में Google का अहम रोल

जीएसटी और भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में Google का अहम रोल रहा है. हेल्थ और एग्रीकल्चर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेसी काफी अहम है. आपदा जैसे बाढ़ में गूगल ने काफी कारगर कदम उठाए हैं. साथ ही भारतीय लैंग्वेज के डिजिटाइज्ड करने का काम किया है. इंडिया की ऐप इकोनॉमी काफी तेजी से बढ़ रही है. हम केवल ऐप के डाउनलोड में नहीं बल्कि अपलोड में आगे बढ़ेंगे. गूगल भारत के डिजिटल विलेज को लेकर तेजी से काम कर रहा है.

डिजिटल एजूकेशन के लिए 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश

Google की तरफ से भारत में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश डिजिटल शिक्षा और टीजर को शिक्षित करने का काम किया जाएगा. डिजिटल इंडिया में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया गया है. खास तौर पर लॉकडाउन के दौरान डिजिटल शिक्षा में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है|