News by-विवेक चौधरी
रतलाम, 17 जुलाई 2020। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अपने सहयोगी पुलिस अधिकारियों के साथ एक प्रेस वार्ता में खुलासा किया है कि जावरा के व्यापारी हातिम अली बोहरा पर गोली चलाने की घटना के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना के संदर्भ में बताया है कि मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कुछ अन्य सहयोगी अभी भी फरार है, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों की रिमाण्ड लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी। जिसमें और भी जानकारी प्राप्त हो सकती है।
आखिर क्या था घटनाक्रम
दिनांक 14.07.2020 को शाम लगभग 05.30 बजे हातिम अली बोहरा अपनी कमानीगेट (जावरा) स्थित किराना की दुकान पर बेठे हुये थे। उसी समय दो अज्ञात आरोपीयों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर हमला किया था। जिसके परिणाम स्वरूप पैरों में गोली लगने के कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। फरियादी हातिम अली बोहरा की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 150/2020 धारा 307,450,384,34 भादवि 25, 27 आर्म एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डॉ इन्द्रजीत बाकरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील पाटीदार के द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक जावरा प्रदीपसिंह राणावत के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी जावरा शहर, थाना प्रभारी नामली, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा की टीमों का गठन किया गया| गठित टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी असलम उर्फ असलम हड्डी पिता अहमद अली उप्र 20 साल नि. काजी गली जावरा, शादाब पिता युसुफ खान उम्र 19 साल नि. काज़ी गली जावरा थाना जावरा शहर, अरशद पिता आरिफ खान मेव उम्र 19 साल नि. खिलचीपुरा मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर पता चले तथ्यों के आधार पर फरार आरोपी शाहनबाज एवं अजहर उर्फ अज्जु की तलाश में प्रतापगढ़, मन्दसौर, निम्बाहेड़ा, सुवासरा इत्यादि जगह लगातार दबिश दी गई। तकनीकी आधार, मुखबिर सूचना तंत्र एवं गिरफ्तार आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी अजहर उर्फ अज्जु पिता जहीर मिर्ज़ा उम्र 21 साल नि. बारी दरवाजा प्रतापगढ़, एवं शाहनवाज पिता साबीर उर्फ खलील उम्र 21 साल नि. गुदडीतोडा मन्ससौर को रोशन लाला एवं अरबाज लाला के कुंवे पर ग्राम आक्यापुर में होने का पता चला, जिस पर दबिश दी गई। जहाँ दोनों आरोपियों हिरासत मे लिया गया। गिरफ्तार आरोपी अजहर व शाहनवाज़ द्वारा पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भागने का प्रयास किया, जिन्हे पुलिस फोर्स हिकमत अमली से पकड़ा गया, भागने के दौरान गिरने से आरोपियों को चोट भी आई है।
ऐसे पता चला मास्टरमाइंड का
हिरासत में लिये गये आरोपी अजहर उर्फ अज्जु व शाहनवाज के पुछताछ करने पर कई चोंकाने वाले तथ्य सामने आये। घटना के मास्टर माईंड ग्राम आक्यापुर के रोशन लाला व अरबाज लाला है। मास्टमाइन्ड अरबाज लाला व रोशन लाला ने हातिम अली बोहरा से फिरोती मांगने और मारने की योजना बनाई। प्रतापगढ़ के मम्मु उर्फ शादाब ने अजहर उर्फ अज्जु एवं शाहनवाज को को ग्राम आक्यापुर के अरबाज लाला व रोशन लाला से मिलवाया धा। आरोपीयों ने फोरियादी को मोबाइल के माध्यम से धमकाया था। हथियार अरबाज ने अपने भाई फेजल निवासी परवलिया तथा कल्लु उर्फ शाकीर निवासी परवलिया के जरिये पिस्टल व राउण्ड घटना वाले दिन अजहर, शाहनवाज और शादाब को परवलिया के पास दिया था। तथा फैजल और कल्लु उर्फ शाकीर ने भी अजहर व शाहनवाज को फरियादी की दुकान तथा आने जाने की सारे रास्ते दिखाये थे। घटना में प्रयुक्त वाहन दिपक मालवीय निवासी पिपलिया मण्डी का है, जिसने घटना के लिये उपलब्ध करवाया था। घटना के बाद दोनों आरोपी भागकर आक्यापुर प्रतापगढ में रोशनलाल और अरबाज लाला के खेत पर बने फार्म हाउस पर जाकर रह रहे थे। जहाँ से दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।
आगे पुलिस क्या करेगी
आरोपियों अजहर उर्फ अज्जु पिता जहीर मिर्ज़ा उम्र 21 साल नि. बारी दरवाजा प्रतापगढ, एवं शाहनवाज पिता साबिर उर्फ खलील उम्र 21 साल नि. गुदडीतोडा मंदसौर का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर घटना में प्रयुक्त हथियार व अन्य आवश्यक साक्ष्य संकलित किये जायेंगे। साथ ही घटना की योजना में शामिल अन्य आरोपीयों की भी का खुलासा साक्ष्य के आधार पर किया जावेगा।
पुलिस की जनता से अपील
उक्त घटना में आये तथ्यो के आधार पर अन्तर्राजीय बदमाश रोशनलाला, अरबाज लाला का गैंग बनाकर लोगों को धमकाकर तथा जान से मारने के प्रयास कर लोगों में भय पैदा करना तथा उनसे अवैध वसुली, सम्पति पर कब्जा करना, आरोपीयों को फरारी कटवाना इत्यादी बाते सामने आई है। अतः पुलिस ने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है कि यदि कोई अपराधी किसी से फिरौती, अवैध वसूली आदि की धमकी देता है तो वो व्यक्ति बेहिचक और निर्भय होकर अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें, जिसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया
घटना के आरोपी अरबाज लाला तथा रोशन लाला निवासी आक्यापुर प्रतापगढ़ राजस्थान (मास्टरमाइन्ड), फेजल तथा कालु उर्फ शाकीर निवासी परवलिया जिला रतलाम, दिपक मालवीय निवासी पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर एवं मम्मु उर्फ शादाब निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान अभी फरार बताए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा प्रत्येक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने अथवा सूचना देने के लिये 10,000- 10,000 के ईनाम की घोषणा की गई है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
गौरव तिवारी ने बताया कि इस घटना में पुलिस द्वारा अथक परिश्रम एवं पेशेवर तरीके का परिचय दिया है। तथा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं घटना का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा प्रदीपसिंह राणावत के नेतृत्व में थाना प्रभारी जावरा वी डी जोशी एवं टीम, थाना प्रभारी नामली शिवमगलसिंह सेंगर एवं टीम, थाना प्रभारीऔधोगिक क्षेत्र जावरा जनकसिंह रावत एवं टीम, सायबर सेल रतलाम एवं एफएसएल टीम रतलाम के द्वारा सराहनीय योगदान है।