COVID19RATLAM – लक्षण रहित या हल्के लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों का होम आइसोलेशन, कलेक्टर दिए निर्देश

0

News By – नीरज बरमेचा

  • कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

रतलाम 29 जुलाई 2020/ रतलाम में भी उन कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है जिनको कोरोना के कोई लक्षण नहीं है अथवा बहुत हल्के लक्षण हैंपरंतु उनका सैंपल लैब रिपोर्ट में पॉजिटिव आता है। जिला कंट्रोल रुम पर बुधवार शाम आयोजित बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने होम आइसोलेशन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश  दिए। इस दौरान सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरेएसडीएम सुश्री शिराली जैनजिला नोडल अधिकारी डा. प्रमोद प्रजापतिडा. गौरव बोरीवाल तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं डाक्टर्स उपस्थित थे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि लक्षण रहित मरीजों को होम आइसोलेट करने से पूर्व रैपिड रिस्पांस टीम उनके घर पर जाकर निरीक्षण करेगी कि घर में मरीज के लिए सेपरेट कक्ष लेट बाथ सहित होसाथ ही घर के अन्य परिजनों के लिए भी पर्याप्त स्थान हो। इसके अलावा मरीज की देखभाल के लिए कोई कोरोना नेगेटिव केयरटेकर हो। लक्षण रहित मरीज के उपचार हेतु किट उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर तथा डिस्टेंस थर्मामीटर रहेगा। डॉक्टर्स द्वारा मरीज की वीडियो कॉलिंग से मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही मरीज से लिखित में अंडरटेकिंग भी ली जायेगी कि वह बाहर नहीं घूमेगा। यदि होम आइसोलेशन में गंभीर लक्षण पनपते हैं तो उसे हॉस्पिटल में आइसोलेट किया जाएगा।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|