होम Highlights रतलाम: नगर निगम चुनाव के लिए पूरी हुई वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया...

रतलाम: नगर निगम चुनाव के लिए पूरी हुई वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया ,जानिए शहर की वार्डवार स्थिति

0

रतलाम,30 जुलाई। नगरीय निकाय में नगर सरकार के लिये होने वाले चुनावों के लिये गुरुवार को कलेक्टर रुचिका चौहान की मौजूदगी में शहर के 49 वार्डो के लिये गोटी डाल कर वार्डो में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिये आरक्षण किया गया । इस दौरान राजनीतिक दलों से जुड़े नेता एवं अन्य लोग मौजूद रहे । वार्ड आरक्षण में जहां कुुुछ दावेदारों को अपना वार्ड आरक्षित होने पर मायूस होना पड़ा, वहीं कई दावेदारों केे चेहरे खिल भी गए। नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रियाा पूरी होने के बाद अब चुनाव लड़नेे के इच्छुक उम्मीदवार इसके अनुसार वार्डों में जमावट करने में व्यस्त हो जाएंगे वहीं नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढना भी तय है।

जानिए किस वार्ड में किस तरह से होंगे उम्मीदवार 

■ सामान्य पुरुष 6,13,15,19,22,29,34,36,37,38,41,44,46,48,49

■ ओबीसी पुरुष
5,24,42,16,3,35

■ एसटी पुरुष
17

■ एसटी महिला
10

■ एससी पुरुष
31,32

■ ओबीसी वार्ड 18,43,5,24,47,42,16,9,3,35,8,11

■ एससी महिला
1,2,21

■ ओबीसी महिला 47,11,43,9,18,8

■ सामान्य महिला 20,40,26,39,30,28,12,33,45,4,7,23,27,25,14


error: Content is protected !!