शनिवार को तीन कोरोना पेशेंट डिस्चार्च हुए…

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 01 अगस्त 2020/ रतलाम मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से आज तीन कोविड पेशेंट स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इनमें बड़ी शीतला माता रतलाम, गणेश धाम कॉलोनी इंदौर तथा श्री माली निवास भूतनाथ गली रतलाम के पेशेंट शामिल है। इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा स्टाफ उपस्थित था।