News by-विवेक चौधरी
आज दिनांक में लैब रिपोर्ट रतलाम के कस्तूरबा नगर के 42 वर्षीय पुरुष चौमुखी पुल जैन मंदिर के पास की 50 वर्षीय महिला घास बाजार की 64 वर्षीय महिला बिलपांक के 50 वर्षीय पुरुष प्रीतम नगर के 24 वर्षीय युवक बरखेड़ा कला की 35 वर्षीय महिला जावरा के रतन राज परिसर के 30 वर्षीय पुरुष नीम चौक शिवगढ़ की 16 वर्षीय बालिका तथा पुलिस थाना शहर जावरा के 50 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव आये है। दिनांक 5 अगस्त को कुल पॉजिटिव सैंपल 9 है।