News by- नीरज बरमेचा
- जिले में 19 इंच वर्षा
रतलाम 13 अगस्त 2020/ जारी मानसून सत्र के दौरान जिले में 13 अगस्त की सुबह 8.00 बजे तक करीब 473.6 मिलीमीटर (करीब 19 इंच) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान जावरा में 4 मिलीमीटर, ताल में 1 मिलीमीटर, पिपलौदा में 7 मिलीमीटर, बाजना में 36 मिलीमीटर, रतलाम में 30 मिलीमीटर, रावटी में 38 तथा सैलाना में 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 817.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।