News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 14 अगस्त 2020। जिले में अगस्त माह में कोरोना वायरस का सबसे तेज़ प्रसार और घातक प्रहार देखा जा रहा है। अगस्त माह के पहले 13 दिन में ही 180 नए केस सामने आए है और आज दिनाँक को माह की छठवीं तथा जिले की कुल 15 वीं मौत दर्ज हुई है। जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार रतलाम के टाटा नगर निवासी 62 वर्षीय महिला, जिन्हें 11 अगस्त को भर्ती किया गया था, का 13 अगस्त को कोविड सैंपल पॉजिटिव आया था। पॉजिटिव महिला की आज सुबह मृत्यु हो गई है। बढ़ते प्रसार और मौतों से चिंताजनक स्थिति निर्मित हो रही है।