16 दिन में 240 नए केस, आज भी 17 पॉजिटिव!

0

News by-विवेक चौधरी 

रतलाम 16 अगस्त 2020। आज दिनांक में कोविड लैब रिपोर्ट में रतलाम के घास बाजार की 30 वर्षीय महिला 36 वर्षीय पुरुष बीरियाखेड़ी के 44 वर्षीय पुरुष लक्ष्मणपुरा की 55 वर्षीय महिला ग्राम सोम चढ़ी कराडिया की 20 वर्षीय युवती खुदवाडी मोहल्ला आलोट के 25 वर्षीय युवक आलोट शिव धाम कॉलोनी के 34 वर्षीय पुरुष बड़ावदा के वार्ड नंबर 10 के 43 वर्षीय पुरुष हाथीखाना रतलाम के 68 वर्षीय पुरुष तथा 60 वर्षीय महिला विनोबा नगर के 48 वर्षीय महिला नारायण नगर रतलाम की 56 वर्षीय महिला एवं 25 वर्षीय युवती ऑयल डिपो बांगरोद के 35 वर्षीय पुरुष कुमावत पुरा सैलाना के 60 वर्षीय पुरुष मऊ रोड रतलाम की 51 वर्ष के पुरुष पुलिस लाइन रतलाम के 58 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आये है। आज 17 पॉजिटिव सैम्पल आये है और जिले में कुल पॉजिटिव केस 640 हो गए है।