बिग ब्रेकिंग – रतलाम कलेक्टर का स्थानांतरण, गोपालचंद्र डाड होंगे नए जिलाधिकारी

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम, 19 अगस्त 2020। इस बार प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल का असर रतलाम पर भी पड़ा है। राज्य शासन द्वारा जारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची में रतलाम कलेक्टर का भी तबादला किया गया है।अब रतलाम में जिलाधीश का पद रुचिका चौहान की जगह गोपालचंद्र डाड संभालेंगे। जहाँ खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड को रतलाम पदस्थ किया गया है, वहीं वर्तमान में रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि नवागत कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड जिले के लिए नए नहीं है। वे पूर्व में भी रतलाम में एसडीएम और रतलाम नगर निगम के सर्वेसर्वा रह चुके हैं। उन्हें रतलाम की जानकारी है और निगम प्रशासक के रूप में रहने की वजह से शहर से भलीभाँति वाकिफ है।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|