अनवरत वर्षा से जिला हुआ तरबतर, बाजना में 91mm तथा जिले में अब तक 23 इंच वर्षा हुई…

0

News by-विवेक चौधरी 

रतलाम 22 अगस्त 2020। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में वर्षा का असर कम रहा है। लेकिन विगत दिनों लगातार हो रही बारिश ने वर्षा के आँकड़े बदल दिये है। सब तरफ पानी ही पानी हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र के दौरान जिले में 22 अगस्त की सुबह 8.00 बजे तक करीब 579.7 मिलीमीटर (23 इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान आलोट में 23 मिलीमीटर, जावरा में 73 मिलीमीटर, ताल में 46 मिलीमीटर, पिपलौदा में 54 मिलीमीटर, बाजना में 91 मिलीमीटर, रतलाम में 49 मिलीमीटर, रावटी में 84 तथा सैलाना में 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 982.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।