रतलाम,25 अगस्त/ एसपी गौरव तिवारी ने तीन निरीक्षकों के तबादले किए हैं|निरीक्षक रेवाल सिंह बरडे को बाजना से स्थानांतरित कर औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का थाना प्रभारी बनाया गया है. वही अशोक नानामा को पुलिस लाइन से दीनदयाल नगर थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है| भूरालाल भाभर को पुलिस लाइन से बाजना थाना प्रभारी बनाया गया है|