News by-विवेक चौधरी
रतलाम 26 अगस्त 2020/ रतलाम मेडिकल कॉलेज से बुधवार को स्वस्थ होकर 20 पेशेंट अपने घर पहुंचे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित तथा स्टाफ उपस्थित था। बुधवार को जो मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे उनमें रतलाम के त्रिलोक नगर, अयोध्या बस्ती आलोट, गोंदी शंकर, ऊपर वाडा, भैसाना, हाटपिपलिया, भाटी बडोदिया, रतलाम की शुभम रेसिडेंसी, बर्बोदना, नीमचौक, शिवगढ़, गांधी नगर रतलाम, अरिहंत परिसर रतलाम, रामगढ़ मोहल्ला, बिरमावल, ब्राह्मण बावड़ी रतलाम के पेशेंट सम्मिलित हैं।