News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 27 अगस्त 2020/ रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना की अनुशंसा पर रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 26 लाख 75 हजार कुल लागत के छह निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। उक्त कार्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं।
जिन कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है उनमें ग्राम तितरी में भेरूलाल खदेड़ा के मकान से जगदीश खदेड़ा के मकान तक 4 लाख रूपए लागत से सीसी रोड निर्माण, समरथ के मकान से जगदीश के मकान तक अनुसूचित जाति मोहल्ले में 3 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, मुक्तिधाम में 3 लाख रूपए लागत से विभिन्न निर्माण, सुखराम के मकान से भरत मईढ़ा के मकान तक 2 लाख रूपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम रत्तागढ़ खेड़ा में भेरूलाल पाटीदार के मकान से मेन रोड तक 9 लाख 75 हजार रूपए लागत से सीसी रोड निर्माण तथा रत्तागढ़़ खेड़ा के मुक्तिधाम में 5 लाख रूपए लागत से बैठक शेड का निर्माण शामिल है।