COVID19RATLAM – जिले में कोरोना संक्रमण विस्तार अपने चरम पर, कुल संक्रमितों की संख्या 850….

0

News By – विवेक चौधरी 

www.newsindia365.com रतलाम 27 अगस्त 2020 – जिले में कोरोना संक्रमण विस्तार अपने चरम पर दिखाई दे रहा हैं। आज के आँकड़ों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 850 के पास पहुँच गई है। आज भी जिले में 33 नए कोरोना पॉजिटिव सैम्पल्स मिले है। इसके पश्चात जिले में कुल पॉजिटिव केस 850 हो गए है। 11 अप्रैल को जिले के पहले पॉजिटिव मरीज की जानकारी मिलने के पश्चात 31 जुलाई तक जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 399 हो गई थी। जो कि अगस्त माह में ही दुगने से पार हो गई है। 31 जुलाई तक मृतकों की संख्या भी 9 ही थी जो कि 26 अगस्त तक 10 बढ़कर 19 हो गई है। अगस्त माह में ही सर्वाधिक एक्टिव केस भी रहें है।

कोरोना संक्रमण का पिटारा लॉक डाउन खुलने के साथ खुल गया है। लॉक डाउन के पहले 2 महीनों में संक्रमण नियंत्रण में था। अप्रैल माह में 14 और मई में 23 नए पॉजिटिव केस थे। जबकि लॉक डाउन खुलने के साथ साथ संक्रमण का पिटारा भी खुल गया। जून माह में 121 और जुलाई में 241 नए पॉजिटिव मरीज मिले। और अगस्त माह (मात्र 27 दिन) में रिकॉर्ड 451 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। मृतकों की संख्या भी 19 पर पहुँच गई है। और जिले के अनेक मरीजों ने इंदौर में अपना उपचार करवाना उचित समझा।

ये है आज के पॉजिटिव मरीजों के आँकड़े

आज दिनांक में रावटी के 50 वर्षीय पुरुष 45 वर्ष कीमहिला तथा 28 वर्ष की महिला 30 वर्षीय पुरुष रतलाम की पटेल कॉलोनी के 18 वर्षीय युवक रेल नगर के 41 वर्षीय पुरुष हिम्मत विहार कॉलोनी की 38 वर्षीय महिला तथा 18 वर्षीय युवक नामली बंजारा कॉलोनी वार्ड नंबर एक की 19 वर्षीय युवती रतलाम के शुभम रेसीडेंसी की 28 वर्षीय महिला तथा 26 वर्ष की महिला पूनम विहार कॉलोनी के 45 वर्षीय पुरुष सैलाना बावड़ी मोहल्ला के 65 वर्षीय पुरुष रतलाम धभाई का वास की 22 वर्षीय युवती 20 वर्षीय युवक 50 वर्षीय महिला 23 वर्षीय युवती सेठ जी के बाजार के 66 वर्षीय पुरुष मुगलपुरा जावरा की 54 वर्षीय महिलारेलवे हॉस्पिटल के पीछे रेलवे कॉलोनी रतलाम की 31 वर्षीय पुरुष विद्या विहार कस्तूरबा नगर रतलाम की 70 वर्षीय महिला राजेंद्र नगर रतलाम के 29 वर्षीय पुरुष जवाहर नगर रतलाम की 55 वर्षीय महिला तथा 32 वर्षीय पुरुष पीएनटी कॉलोनी रतलाम की 12 वर्षीय बालिका गंगासागर रतलाम के 52 वर्षीय पुरुष राधिका रेजिडेंसीबरबढ़ रोड रतलाम के 52 वर्षीय पुरुष ग्राम कल अल्मोड़ा के 50 वर्षीय पुरुष मऊ खेड़ी के 11 वर्षीय बालक राणा प्रताप मार्ग ताल के 57 वर्षीय पुरुष अंबिका सिटी जावरा के 30 वर्षीय पुरुष पत्रकार कॉलोनी जावरा के 56 वर्ष काशीराम कॉलोनी जावरा की 20 वर्षीय युवती तथा खाचरोद उज्जैन के 39 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव आई है। आज रतलाम जिले के कुल पॉजिटिव 33 है।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|