News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 31 अगस्त 2020/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर शिक्षक संगोष्ठी वेबीनार का आयोजन 31 अगस्त को किया गया। संगोष्ठी में शिक्षकों को मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के संबंध में परिचर्चा पर 10 मिनट का समय दिया गया। उक्त संगोष्ठी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 22 शिक्षकों द्वारा सहभागिता की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तीन सदस्य जूरी का गठन पर मूल्यांकन किया गया। जूरी में प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सुभाष कुमावत, प्राचार्य सूजापुर राजेंद्र बोस तथा व्याख्याता उत्कृष्ट विद्यालय डॉ. पूर्णिमा शर्मा सम्मिलित थे। मूल्यांकन के आधार पर शासकीय हाईस्कूल घटला प्रथम स्थान पर, शासकीय हाई सेकेंडरी बरखेड़ी के शिवनारायण चौधरी द्वितीय स्थान पर तथा शासकीय उत्कृष्ट जावरा के संजय श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। वेबीनार में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले शिक्षक 1 सितंबर को संभाग स्तर पर आयोजित शिक्षक संगोष्ठी वेबीनार में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।