अब से रविवार को लाकडाउन नहीं रहेगा, SMS का करना होगा पालन…

0

News by-विवेक चौधरी

रतलाम 6 सितम्बर 2020/ कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने बताया कि अब से रविवार को लाकडाउन नहीं रहेगा। इसके साथ ही रात्रि कर्फ्यू भी समाप्त किया गया है। जिसको लेकर पूर्व में कुछ भ्रम की स्थिति निर्मित हुई थी। वहीं लॉक डाउन से राहत के बाद आमजन को SMS का पालन करना होगा। सेनेटाइजर के उपयोग, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अनिवार्यता रहेगी। दो गज की दूरी रखने आदि कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रुप से करना होगा अन्यथा धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा। दोषी व्यक्ति के लिए दण्डनीय अपराध होगा।