नाबालिग के अपहरण, गैंगरेप और हत्या का खुलासा, जानिए क्या है मामला…

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम, 7 सिंतबर 2020। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने एक प्रेस वार्ता में बिलपांक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के अपहरण, गैंगरेप और हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र सनसनी फैल गई थी और दुष्कर्म एवं हत्या की आशंका व्यक्त की गई थी। पुलिस कप्तान ने खुलासे में बताया गया है कि 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया हैं।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 05 सितंबर को शाम करीब 7 बजे पीड़ित बालिका अपने घर से कुछ दूरी पर बनी किराना दुकान से घर की आवश्यकता का समान चाय पत्ती, साबुन, तंबाकू व शक्कर लेने गयी थी। परंतु काफी समय बीत जाने के उपरांत जब बालिका अपने घर नहीं पहुंची तो पीड़िता के घर के सदस्य चिंतित होकर तलाश मे निकले परंतु कोई पता न चलने के कारण डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा तलाश शुरू करने पर पीड़िता का समान (शक्कर, चाय, साबुन व चपल्ले रोड से लगे खंडहर के पास मिला। पीड़िता की तलाश उसके परिजनो द्वारा आस पास खेतो मे की गई तो पीड़िता का शव मुख्यमार्ग से लगभग 200 मी की दूरी पर मक्के के खेत मे चित अवस्था मे मिला, जिसके मुँह से सफेद झाग आता हुआ व पोलके के बटन खुले हुए व पेटीकोट घुटनो से ऊपर की अवस्था मे था। घटना के बारे मे तस्दीक करते प्रथमदृष्टया पीड़िता का अपहरण कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म व हत्या किया जाना प्रतीत होने से थाना बिलपांक पर अपराध क्रमांक 447/20 धारा 363, 376DA, 302, 201 भा.द.वि. धारा 5G,6 POCSO Act का पंजीबद्ध किया गया था।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण घटना स्थल पर पहुँच FSL अधिकारी डॉ. अतुल मितल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। घटनास्थल के निरीक्षण उपरांत पुलिस द्वारा घटना स्थल से आवश्यक भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए। एवं घटना घटित करने वालो की पतारसी शुरू की गई। जो घटना के संबंध मे ग्रामीणो से चर्चा करते, रात्रि मे कालु निनामा पिता चेन सिंह निनामा, दिपला उर्फ दीपक पिता नाहर सिंह व रवि पिता रागसिंह निनामा जाति भील सभी निवासी ग्राम गुजरपाड़ा को एक साथ रोड पर रात्रि मे देखे गए थे, उसके बाद से संदेही गाँव से फरार हो गए थे।

उक्त सनसनीखेज घटना की गंभीरता को देखते पुलिस अधिक्षक गौरव तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. इन्द्रजीत बाकलवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार पाटीदार व एसडीओपी रतलाम ग्रामीण मानसिंह चौहान के गार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक नागेश यादव, अनुराग यादव, के.सी. मालवीय, सउनि गिरधारी लाल परमार, आरक्षक नीरज त्यागी, राजू मइडा की टीम ने आरोपीओ की धड़पकड़ तथा प्रकरण की जाँच एवं वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु टीम गठित की गई। तथा घटना का पर्दाफाश करने व आरोपीओ की गिरफ्तारी हेतु ईनाम भी घोषित किया गया।

गठित टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के भीतर ही कड़ी मेहनत व मुखबिर तंत्र की सहायता से सभी तीनों आरोपीयो को राउंडअप कर लिया गया
1. कालु निनामा पिता चेन सिंह निनामा निवासी ग्राम गुजरपाड़ा थाना बिलपांक
2. दिपला उर्फ दीपक पिता नाहर सिंह निवासी ग्राम गुजरपाड़ा थाना बिलपांक
3. रवि पिता राम सिंह जिनामा जाति भील सभी निवासी ग्राम गुजरपाड़ा थाना बिलपांक
को गिरफ्तार कर लिए गया है, तीनों आरोपीओ से अलग – अलग घटना सस्थल पर तसदीक की गई, तीनों आरोपीओ द्वारा बालिका का रोड से अपहरण कर पास मे मक्के के खेत मे बालिका के साथ दुष्कर्म करना व बाद मे बालिका को तालाब मे डुबो – डुबो कर हत्या करना स्वीकार किया है। साक्ष्य संकलन व घटना से संबन्धित अन्य जानकारी हेतु गिरफ्तारशुदा आरोपीओ को आज दिनांक को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जावेगा। उक्त अपराध की प्रकृति व गंभीरता को देखते हुए मामले को जघन्य व सनसनीखेज अपराध के रूप मे चिन्हित किया गया है। उक्त मामले की पतराशी व आरोपीओ की धड़ पकड़ मे थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, FSL अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल, उप निरीक्षक नागेश यादव, अनुराग यादव, के.सी. मालवीय, सउनि गिरधारी लाल परमार, आरक्षक नीरज त्यागी, राजू मइडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हे पुरुस्कृत किया जावेगा। 


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|