News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 25 सितम्बर 2020/ जिला दंडाधिकारी गोपालचंद्र डाड द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले की तहसील जावरा स्थित हुसैन टेकरी शरीफ जावरा पर आयोजित होने वाला चेहल्लुम कार्यक्रम को स्थगित किए जाने का भी प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। हुसैन टेकरी शरीफ जावरा में 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले चेहलुम कार्यक्रम कोरोना वायरस संक्रमण फ़ैलने की संभावना के दृष्टिगत स्थगित किए जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।