News by- नीरज बरमेचा
- मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह का आयोजन
- प्रतीक स्वरूप 11 विद्यार्थी व माता-पिता सम्मानित
रतलाम, 2 अक्टूबर। विधायक चेतन्य काश्यप ने वर्ष 2019-20 में कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर विद्यार्थियों के माता-पिता भी मौजूद रहे। श्री काश्यप ने कहा कि बच्चों की सफलता के पीछे माता पिता की बड़ी साधना एवं तपस्या रहती है। इस बात को जीवन पर्यन्त याद रखना चाहिए। कोई भी विद्यार्थी माता-पिता के योगदान और माटी के प्रति अपनी जवाबदारी ना भूलें।
श्री काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना के तहत् 12 वी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त सभी विद्यार्थियों को लेपटाप खरीदी हेतु 25 हजार रुपए प्रदान किए हैं। भाजपा द्वारा रतलाम ऐसे सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने लेपटॉप राशि प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया है। बच्चों के भविष्य का निर्माण माता-पिता ही करते हैं। खेलों के क्षेत्र में क्रीड़ा भारती ने इसीलिए वीर जीजा माता पुरस्कार शुरू किया है जिसमें खिलाड़ियों के माता-पिता का सम्मान किया जाता है। मेधावी विद्यार्थी के साथ माता-पिता के सम्मान का उद्देश्य भी यही है कि इससे वातावरण बने और हर माता-पिता अपने बच्चे को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बच्चों के भविष्य की संभावनाओं के लिए सभी प्रबंध किए हैं। पढ़ाई के खर्च के साथ सभी साधन सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में भी रतलाम का योगदान रहा है। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री के रूप में दीपक जोशी जब रतलाम आए थे तो समारोह देखकर उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से ऐसी पहल पूरे प्रदेश में करने का आग्रह किया था।
श्री काश्यप ने कहा भारतीय संस्कृति का मूल आधार परिवार है लेकिन जिस नगर में हम रहते हैं उसके प्रति भी हमारी जवाबदारी रहती है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी आगे बढ़ें और माता-पिता के योगदान के साथ अपनी माटी के प्रति जवाबदारी निभाते हुए शहर का नाम रोशन करें। समारोह का संचालन प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने किया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष जयवंत कोठारी, करणधीर बड़बोत्या, मयूर पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष संतोष पोरवाल, मंडल प्रभारी राकेश परमार, नंदकिशोर पंवार, मनोज शर्मा, हेमन्त राहौरी, प्रतिभा सम्मान समारोह समिति सदस्य निर्मल लुनिया, सोना शर्मा, मनीषा शर्मा, आनंद जैन, मुकेश सोनी आदि मौजूद थे।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह में विधायक श्री काश्यप ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सर्वप्रथम शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. की छात्रा शीतल पिता बाबूलाल कसेरा का सम्मान किया। इसके साथ ही नाहर कान्वेंट स्कूल के हार्दिक पिता अनिश कुमार अग्रवाल 96.40 प्रतिशत, गुरू रामदास पब्लिक स्कूल की अशफिया खान पिता असलम खान 95.80 प्रतिशत, श्री गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की समीक्षा पिता राकेश मोगरा 95 प्रतिशत, गुरू रामदास पब्लिक स्कूल की फरहाना पिता सादिक शाह 93.60 प्रतिशत, सेंट स्टीफेंस स्कूल की यशस्वी पिता अखिलेश मीणा 93.20 प्रतिशत, श्री गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की रूपल पिता हरीश शर्मा 92.80 प्रतिशत व प्रिया पिता अनिल बैरागी 92.20 प्रतिशत, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. के मो. साहिल पिता नवाब मंसूरी 92.20 प्रतिशत, श्री गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की मुस्कान पिता संजय कोठारी 92 प्रतिशत एवं गुजराती समाज हा.से. स्कूल की अश्विनी पिता जीवन पापटवाला 92 प्रतिशत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे सम्मान
मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह में 11 विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। नगर के शेष प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान हेतु भाजपा के मंडल पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र सौंपे गए। पार्टी कार्यकर्ता यह प्रशस्ति पत्र देकर प्रतिभावान विद्यार्थियों का उनके घर जाकर सम्मान करेंगे। नगर में 131 विद्यार्थी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होंगे।