News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 05 अक्टूबर 2020/ भारत सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए निःशक्त विद्यार्थी हेतु प्री-मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति आनलाईन प्रक्रिया की तिथि निर्धारित की गई है।
अध्ययनरत दिव्यांग छात्र/ छात्राओ को छात्रवत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है एवं संस्था/विद्यालय/ शास. महाविद्यालय एवं अशासकीय महाविद्यालय हेतु 15 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है। केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (Nation scholarships.gov.in) संबंधित दिव्यांग छात्र के आय सीमा प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं टाप क्लास हेतु पालक, अभिभावक की वार्षिक आय सीमा 2.50 लाख एवं 40 प्रतिशत निःशक्त होना अनिवार्य है।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग जिला रतलाम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संचालित प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं टाप क्लास छात्रवृत्ति के लिए 16 अगस्त से आनलाईन आवेदन प्रारम्भ हो चुके हैं।
इस सम्बन्ध में जिला कार्यालय द्वारा दिशा-निर्देश जिले के समस्त संस्था, विद्यालय, शासकीय महाविद्यालय एवं अशासकीय महाविद्यालय एवं जिला परियोजना समन्वयक व जिला शिक्षा केन्द्र को प्रेषित किए गए। योजना अन्तर्गत किए गए प्रावधानों के अनुसार आनलाईन आवेदन अधिक से अधिक पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के संबंधित शिक्षक संस्थाएं, अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं से नियत तिथि के पूर्व पूर्ण कराएं ताकि कोई भी दिव्यांग छात्र-छात्रा प्री-मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति से वंचित न रहे।