News By- नीरज बरमेचा
MPEB से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10.10.2020 (शनिवार) को 11 केवी कलेक्टोरेट फीडर का मानसून पश्चात मेंटेनेंस कार्य किया जावेगा, जिससे पॉवर हाउस रोड, दैनिक भास्कर कार्यालय, शास्त्री नगर, श्रीगुरु तेग बहादुर स्कूल, रतलाम हॉस्पिटल, श्रीराम मेंशन गली, लोकेन्द्र टॉकिज चौराहा, जेल रोड, सिविल हॉस्पिटल, घोडा चौक, जनक हॉस्पिटल, कोर्ट परिसर, जिला पंचायत, छ्त्रीपुल फ्रीगंज, दो बत्ती, डाट की पुल, डीआरएम ऑफिस, होटल बालाजी पैलेस, पुलिस लाइन, रोटरी हॉल, अजंता पैलेस, रतलाम प्लाजा, न्यू रोड, गुरुनानक बेकरी इत्यादि क्षेत्रों का विघुत प्रदाय प्रातः 08 से 12 बजे तक बंद रहेगा|