अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु आनलाईन आवेदन…

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 21 अक्टूबर 2020/ म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम 2010 के अन्तर्गत सीबीएसई/आईसीएसई/ अन्य बोर्ड से सम्बद्धता हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया अधिसूचित की है।

जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने बताया कि म.प्र. में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 यथा संशोधित नियम 02 मार्च 2020 के प्रावधानानुसार तथा सीबीएसई/आईसीएसई/अन्य बोर्ड से नवीन सम्बद्धता अथवा संम्बद्धता नवीनीकरण हेतु जारी मापदण्डों की पूर्ति करना आवश्यक होगा। वर्तमान में संचालित सीबीएसई/आईसीएसई/अन्य बोर्ड से नवीन सम्बद्धता अथवा सम्बद्धता नवीनीकरण हेतु शासन से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आनलाईन प्रक्रिया से आवेदन किया जा सकेगा।

विद्यालयों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए विभिन्न कार्यालयों में आने जाने का समय नहीं करना होगा तथा समय सीमा में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेगा। इस हेतु विद्यालय द्वारा एम.पी. आनलाईन पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन किया जा सकता है।