News by-विवेक चौधरी
रतलाम 23 अक्टूबर 2020 आज दिनांक में रतलाम बाजना बस स्टैंड के 68 वर्षीय पुरुष शुभम श्री कॉलोनी की 51 वर्षीय महिला सनसिटी के 41 वर्षीय पुरुष कस्तूरबा नगर के 56 वर्षीय पुरुष 50 वर्षीय महिला होटल स्वाद के 28 वर्षीय पुरुष पुलिस लाइन कॉलोनी के 33 वर्षीय पुरुष नयापुरा की 44 वर्ष की महिला राजेंद्र नगर की 45 वर्ष की महिला 15 वर्षीय बालक अलकापुरी के 56 वर्षीय पुरुष 59 वर्षीय पुरुष वरदान नगर के 90 वर्षीय पुरुष डॉट के पुल के 48 वर्षीय पुरुष इंदिरा नगर के 58 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर के 65 वर्षीय पुरुष पीएनटी कॉलोनी की 44 वर्षीय महिला सेठ जी के बाजार के 40 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 18 |रतलाम के लक्कड़पीठा निवासी 85 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 20 अक्टूबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 23 अक्टूबर को हो गई।