News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 28 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गोपालचंद्र डाड ने मंदसौर तथा धार जिले में विधानसभा उपनिर्वाचन के दृष्टिगत जिले की तीन मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किए हैं। जारी आदेश के अनुसार विधानसभा उपनिर्वाचन में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 1 नवंबर की शाम 6:00 बजे से 3 नवंबर को मतदान समाप्ति तक एवं मतगणना दिनांक 10 नवंबर को मंदसौर एवं धार जिले की सीमा से 3 किलोमीटर की परिधि में रतलाम जिले में स्थापित देसी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
जिले के आबकारी वृत्त आलोट की विदेशी मदिरा दुकान, बरखेड़ाकला आबकारी वृत्त जावरा की देसी मदिरा दुकान, असावती तथा आबकारी वृत्त परगना रतलाम विदेशी मदिरा दुकान बिरमावल बंद रहेगी। आदेशित किया गया है कि शुष्क दिवस पर उक्त मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भंडारण, विक्रय आदि नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मदिरा तस्करी नहीं हो, इसके लिए आबकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी विशेष चौकसी निगरानी करेंगे।