कलेक्टर ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई…

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 31 अक्टूबर 2020/ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, एसडीएम शहर अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, कलेक्ट्रेट के अधीक्षक रमाकांत उपाध्याय तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर शपथ ली गई कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।