News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 27 मार्च 2022 – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को अब मिलेगा योजना का लाभ| ग्राम नंदलाई में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री|प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 29 मार्च को प्रभारी मंत्री ओपीएस भदोरिया की मौजूदगी में जिले के 6500 हितग्राहियों का अपने घर में गृह प्रवेश होगा। लंबे समय से अपने घर का सपना देखने वाले हितग्राहियों के भवन पूर्ण होने के बाद गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। रतलाम जिले में प्रभारी मंत्री रतलाम की ग्राम पंचायत जामथुन के ग्राम नंदलाई में पहुंचकर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे।
वर्तमान में योजनान्तर्गत जिले में योजना प्रारंभ (वर्ष 2016) से 27 मार्च 2022 तक कुल 52479 आवासों का लक्ष्य प्राप्त होकर, 52459 आवासों की स्वीकृति जिले से जारी कर 48565 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है, शेष आवास प्रगतिरत है।
https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|
https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|