[insta-gallery id="0"]
होम Highlights गोपाल सोनी बने रतलाम ग्रामीण के तहसीलदार, शहर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार...

गोपाल सोनी बने रतलाम ग्रामीण के तहसीलदार, शहर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार भी बदले….

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

  • अनीता चोकोटिया अब रतलाम शहर तहसीलदार
  • गोपाल सोनी बने रतलाम ग्रामीण के तहसीलदार

रतलाम 04 अप्रैल 2022/ प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिले में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।

आदेश के अनुसार रतलाम ग्रामीण तहसीलदार अनीता लखोटिया रतलाम शहर तहसीलदार होंगी। शहर तहसीलदार गोपाल सोनी अब रतलाम ग्रामीण के तहसीलदार होंगे। इसी प्रकार टप्पा मूंदड़ी की नायब तहसीलदार रुपाली जैन अब टप्पा नामली टप्पा नामली, नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा अब रतलाम शहर पूर्वी भाग एवं रतलाम शहर पूर्वी भाग नायब तहसीलदार पीहू कुरील टप्पा मुंदड़ी में पदस्थ की गई है।

error: Content is protected !!