चाकूबाजी की घटना घटित करने के पूर्व ही रेल्वे फाटक ईश्वर नगर चौराहा एवं सागोद रोड वन विभाग पर चैकिंग टीम के द्वारा आरोपी गिरप्तार कर धारादार खटकेदार चाकू बरामद…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

वर्तमान में चाकुबाजी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु रतलाम शहर में अलग अलग स्थानों में चैकिंग लगवाई गई थी जिसमें कारगर कार्यवाही हेतु सउनि कालुसिंह जामौद प्रआर मनोज पाण्डे को पुलिस लाईन से मिले पुलिस बल के साथ सैनिक 1117 बाबुलाल डोडियार, सैनिक 1122 दिनेश डामोर, सैनिक 1128 राकेश डामोर की ड्युटी लगाई थी रेल्वे फाटक ईश्वर नगर चैकिंग पाईट पर बदमाशो की चैकिंग / धर पकड हेतु सहायक उपनिरीक्षक • कालुसिंह जामौद द्वारा ईश्वर नगर रेल्वे फाटक के पास बदमाशो की चैकिंग की जा रही थी रात्री 09.00 बजे के लगभग हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बिना नंबर से बदमाश आते दिखा तो पुलिस की चैकिंग को देखकर वापस भागने का प्रयास किया किंतु उपरोक्त फोर्स द्वारा आरोपी शंकरलाल पिता बद्रीलाल खराडी उम्र 21 साल निवासी पलसोडी को पकडा व उसकी तलाश ली तो कमर में पेंट व शर्ट के नीचे एक खटेकदार धारदार चाकू छुपाए मिला जिसे पकड़कर आरोपी के कब्जे से उक्त धारदार चाकू जप्त किया गया व आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी

इसी प्रकार दिनांक 02.04.2022 को भी सागोद रोड वन विभाग चौराहे पर चैकिंग के दौरान प्रआर जितेन्द्र पाल, प्रआर जितेन्द्र गौड, प्रआर शैलेन्द्रसिंह, आरक्षक देवीसिंह द्वारा चैकिंग की जा रही थी बदमाशो की चैकिंग / घर पकड हेतु बदमाशो की चैकिंग की जा रही थी पल्सर मोटरसाईकिल से बदमाश आते दिखा तो पुलिस की चैकिंग को देखकर वापस भागने का प्रयास किया किंतु उपरोक्त फोर्स द्वारा आरोपी रामेश्वर उर्फ राहुल पिता अमरसिंह उम्र 21 साल निवासी पलसोडी को पकड़ा व उसकी तलाश ली तो कमर में पेंट व शर्ट के नीचे एक खटेकदार धारदार चाकू छुपाए मिला जिसे पकडकर आरोपी के कब्जे से उक्त धारदार चाकू जप्त किया गया व आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी। बदमाशों ने अडीबाजी व दादागिरी के लिए चाकू लेकर आना बताया मौके पर बदमाश को नही पकड़ा जाता तो निश्चित ही किसी अन्य व्यक्ति को चाकू मारकर बड़ी घटना घटित कर सकता था। बाद मौके की कार्यवाही कर थाना दीनदयाल नगर रतलाम में अपराध क्रमांक 185/22, 199/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट का का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध का तरीका –

आरोपी शंकरलाल खराडी द्वारा अवैध रूप से धारदार खटकेदार चाकु गंभीर घटना घटित करने की नियत से अपने पास कमर में छुपाकर रखे ईश्वर नगर रेल्वे फाटक के पास घुमते हुए पकड़ा गया तथा आरोपी रामेश्वर उर्फ राहुल को सागोद रोड वन विभाग के पास चौराहे पर अवैध रूप से धारदार खटकेदार चाकु गंभीर घटना घटित करने की नियत से अपने पास कमर में छुपाकर घुमते हुए पकड़ा गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –

वर्तमान में चाकुबाजी की घटनाओ पर रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम सुनिल पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम हेमन्त चौहान के निर्देशन में रतलाम शहर में अलग अलग स्थानों में चैकिंग लगवाई गई थी जिसमें कारगर कार्यवाही हेतु पुलिस लाईन से अतिरिक्त फोर्स लिया गया था। पुलिस थाना दीनदयाल नगर पर सुभाषनगर चौराहा, बाजना बस स्टेण्ड एवं ईश्वर नगर रेल्वे फाटक पर थाना फोर्स के साथ पुलिस लाईन से प्राप्त पुलिस बल को चैकिंग हेतु लगाया गया था

दिनांक 02.04.2022 को भी सागोद रोड वन विभाग चौराहे पर चैकिंग के दौरान प्रआर जितेन्द्र पाल, प्रआर जितेन्द्र गौड, प्रआर शैलेन्द्रसिंह, आरक्षक देवीसिंह द्वारा चैकिंग की जा रही थी बदमाशो की चैकिंग / धर पकड. हेतु बदमाशो की चैकिंग की जा रही थी पल्सर मोटरसाईकिल से बदमाश आते दिखा तो पुलिस की चैकिंग को देखकर वापस भागने का प्रयास किया किंतु उपरोक्त फोर्स द्वारा आरोपी रामेश्वर उर्फ राहुल पिता अमरसिंह उम्र 21 साल निवासी पलसोडी को पकड़ा व उसकी तलाश ली तो कमर में पेंट व शर्ट के नीचे एक खटेकदार धारदार चाकू छुपाए मिला जिसे पकडकर आरोपी के कब्जे से उक्त धारदार चाकू जप्त किया गया व आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी तथा आरोपी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनेत हुए जेल भेजा गया।

दिनांक 09.04.2022 को रेलवे फाटक ईश्वर नगर चैकिंग पाईट पर बदमाशो की चैकिंग / धर पकड हेतु सहायक उपनिरीक्षक कालुसिंह जामौद प्रआर मनोज पाण्डे सैनिक 1117 बाबुलाल डोडियार, सैनिक 1122 दिनेश डामोर, सैनिक 1128 राकेश डामोर द्वारा ईश्वर नगर रेलवे फाटक के पास बदमाशो की चैकिंग की जा रही थी रात्री 09.00 बजे के लगभग हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बिना नंबर से बदमाश आते दिखा तो पुलिस की चैकिंग को देखकर वापस भागने का प्रयास किया किंतु उपरोक्त फोर्स द्वारा आरोपी शंकरलाल पिता बद्रीलाल खराडी उम्र 21 साल निवासी पलसोडी को पकड़ा व उसकी तलाश ली तो कमर में पेंट व शर्ट के नीचे एक खटेकदार धारदार चाकू छुपाए मिला जिसे पकड़कर आरोपी के कब्जे से उक्त धारदार चाकू जप्त किया गया व आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी। आरोपी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनेत हुए जेल भेजा गया।

पुछताछ पर बदमाश ने अडीबाजी व दादागिरी के लिए चाकु लेकर आना बताया मौके पर बदमाश को नहीं पकड़ा जाता तो निश्चित ही किसी अन्य व्यक्ति को चाकू मारकर बड़ी घटना घटित कर सकता था इस प्रकार उपरोक्त अधिकारी / कर्मचारीयो ने आरोपी को पकड़ सराहनीय कार्य किया है एवं बडी घटना घटित करने से पुर्ण आरोपी को गिरतार किया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. रामेश्वर उर्फ राहुल पिता अमरसिंह उम्र 21 साल निवासी पलसोडी थाना दीनदयाल नगर रतलाम 02. शंकरलाल पिता बद्रीलाल खराडी उम्र 21 साल निवासी पलसोडी थाना दीनदयाल नगर रतलाम

जप्त सामग्री

  1. खटकेदार धारदार चाकु एंव आरोपी की पल्सर मोटरसाईकिल
  2. खटकेदार धारदार चाकु मुठ व फल के बीच छोटी टार्ज भी लगी है एव आरोपी की हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बिना नंबर

दिनांक 09.04.2022 को चाकूबाजी की घटना घटित करने से पूर्व ही आरोपी को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक कालुसिंह जामौद प्रआर मनोज पाण्डे, सैनिक 1117 बाबुलाल डोडियार, सैनिक 1122 दिनेश डामोर, सैनिक 1128 राकेश डामोर, दिनांक 02.04.2022 को चाकुबाजी की घटना घटित करने के पूर्व आरोपी को पकड़न में प्रआर जितेन्द्र पाल, प्रआर जितेन्द्र गौड, प्रआर शैलेन्द्रसिंह, आरक्षक देवीसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।

https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|