News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)
- मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश का प्रादेशिक वार्षिक अधिवेशन संपन्न
- मालवा चेंबर की संपूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र सांसद गुमानसिंह डामोर की उपस्थिति में शहर विधायक चैतन्य काश्यप “मालवा रत्न” से अलंकृत
रतलाम 10 अप्रैल 2022/ रतलाम, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश का प्रादेशिक वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें विधायक चैतन्य काश्यप मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सर्वोच्च सम्मान “मालवा रत्न” से अलंकृत किए गए। यह सम्मान उन्हें मालवा प्रांत को व्यापार व उद्योग के क्षेत्र में प्रगति एवं विशिष्ट स्थान दिलाने हेतु दिया गया।
मुख्य अतिथि रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र सांसद गुमानसिंह डामोर रहे। समारोह मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रदेश कार्यकारिणी से चेयरमैन प्रीतमलाल दुआ, अध्यक्ष अजीतसिंह नारंग, प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल एवं संभाग कार्यकारिणी से संभाग प्रमुख संस्कार कोठारी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित पटवा की उपस्थिति में संपन्न हुआ l
मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा शहर के उद्योगपति प्रमोद कुमार व्यास व राजेंद्र पोरवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर से सम्मानित किया गया व निलेश सेलोत को सेवा रत्न से सम्मानित किया गया। मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की संपूर्ण प्रादेशिक कार्यकारिणी द्वारा वरिष्ठ मार्गदर्शक टी.एस. अंकलेसरिया, सुरेंद्र पोरवाल, अशोक तांतेड, इंद्रनारायण झालानी को अभिनंदन पत्र प्रेषित कर सम्मानित किया गया।
परिचर्चा के मुख्य अतिथि सांसद गुमान सिंह डामोर ने उद्बोधन में कहा कि रतलाम में औद्योगिक विकास के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए वह इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे पास है। हम निरंतर प्रयासरत हैं कि रतलाम का विकास अन्य बड़े शहरों के रूप में हो। सांसद ने यह भी कहा कि अगले कुछ वर्षों में रतलाम को महानगर की परिभाषा में लाने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने मालवा रत्न सम्मान मिलने पर उद्धबोधन में कहा कि सम्मान मिलने से दायित्व बढ़ जाता है एवं मै जिस सेवा संकल्प के साथ में राजनीति में आया, मैंने उसको पूरा करने का प्रयास किया एवं निरंतर प्रयासरत हुं कि रतलाम व मालवा प्रांत के अन्य शहरों को प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बना सकूं। किसी भी शहर का औद्योगिक व व्यवसायिक विकास ही नहीं वरन संपूर्ण आर्थिक विकास होना चाहिए एवं ऐसे अनेक व्यवसाय है जिससे आर्थिक संबलता प्राप्त हो सकती है। उन्होंने समारोह में उपस्थित व्यवसायीगण व उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि रतलाम को आर्थिक विकास प्रदान करने हेतु संपूर्ण प्रयास निरंतर रहेगा।
मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के चेयरमैन प्रीतमलाल दुआ ने इंदौर के विकास मॉडल के विषय में चर्चा कर इंदौर जैसे शहरों का विकास हो रहा है उसके पीछे जनप्रतिनिधित्व, युवा, सामाजिक व्यक्तित्वों की अहमियत के बारे में प्रकाश डाला। मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अजीतसिंह नारंग ने जीएसटी कंसल्टेशन, आर्बिट्रेशन एक्ट, ऑनलाइन मार्केटिंग, आईटी सर्विसेज आदि ऐसे कई नए स्थापित विंग जो कि मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के तहत स्थापित किए गए हैं, उन पर प्रकाश डाला एवं उद्योगपतियों व्यवसायियों से इसका लाभ लेने हेतु निवेदन किया। उन्होंने यह भी कहा कि मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से प्रदेश स्तर पर संभाग के उद्योगपतियों व व्यवसायियों के सुझावों को पहुंचाया जाएगा।
संभाग प्रमुख संस्कार कोठारी ने संभाग द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त कर यह विश्वास दिलाया कि आगे भी मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स संभाग के तौर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा एवं प्रदेश कार्यकारिणी के मार्गदर्शन व सहयोग से विकास कार्य करता रहेगा। आभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित पटवा ने माना। आयोजन में मुख्य व्यवसायिक व औद्योगिक संस्थाएं जैसे लघु उद्योग भारती रतलाम इकाई, संभागीय उद्योग संघ, सराफा एसोसिएशन, साड़ी विक्रेता संघ, नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन, नमकीन एसोसिएशन, रतलाम इलेक्ट्रिकल व्यापारी संघ, वैश्य महासम्मेलन, मंडी व्यापारी संघ, द ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, मंडी व्यवसाय युवा संघ आदि कई प्रमुख संस्थाओं व गणमान्य उद्योगपतियों व व्यवसायियों ने वार्षिक अधिवेशन एवं औद्योगिक व व्यवसायिक परिचर्चा में उपस्थिति दर्ज कर भाग लिया l
https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|
https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|