सराहनीय कार्य – पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए ‘परस्पर संस्था’ के नेतृत्व में सकोरे वितरित…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

“पक्षियों की प्यास बुझाना पवित्र सेवा का कार्य है”

रतलाम । आग बरसाती गर्मी और चिलचिलाती हुई धूप पानी की प्यास से सूखते हुए कंठ यह सब इस मौसम का सबसे बड़ा कठोर समय रहता है जब प्राणी मात्र छाया और पानी की तलाश में जद्दोजहद करता है खासकर हमारे अबोध प्राणी पक्षी पानी की तलाश में अपना आसरा ढूंढते रहते हैं उन्हीं की तकलीफ को समझते हुए संस्था परस्पर द्वारा आज रामनवमी के पवित्र दिवस पर कॉलेज ग्राउंड के सामने सत्कार लाज के बाहर परस्पर संस्था के नेतृत्व में लगभग १०० सकोरे वितरित किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी गोविंद काकानी ने कहा कि पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराना उनके संसाधन जुटाना यह सर्वोत्तम पुण्य का कार्य है । हमारे शास्त्रों में और संस्कृति में इसका गहरा वर्णन है पक्षियों के प्रति उनके जीवन को बचाने के प्रति हम सब का कर्तव्य होना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पक्षी प्रेमी शैलेंद्र गोठवाल ने कहा कि पक्षियों को नन्हें बालकों की तरह पालन-पोषण करना चाहिए उनकी देखरेख के लिए बना घरौंदा गार्डन एक आदर्श बगीचा है । जहां पक्षी अपना बसेरा डाले हुए हैं । इस मौके पर समाजसेवी जनक नागल ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

आरंभ में अतिथियों ने प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संस्था के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। आपने कहा कि संस्था द्वारा आगामी माह में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । अतिथियों का स्वागत संरक्षक अभय सुराणा,  कार्यक्रम संयोजक महेश व्यास, दिनेश शर्मा, निमिष व्यास, अभय लोढ़ा, प्रदीप लोढ़ा, एम.के. जैन, चंदन राठौर, महेश अग्रवाल, मिलन राखेचा, ओमप्रकाश पोरवाल, रमेश पोरवाल, सचिन तलेरा, मनीष बौहरा, शैलेंद्र व्यास, राजेश जोशी आदि ने किया|  कार्यक्रम के सूत्रधार दिनेश शर्मा थे । आभार नितेश अग्रवाल ने व्यक्त किया इस अवसर पर क्षेत्रीय तथा आम नागरिकों को लगभग 100 सकोरे और पक्षियों को दाना वितरित किया गया।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|