एस पी अभिषेक तिवारी का एक्शन – भ्रष्टाचार संबंधित शिकायतों को लेकर चार पुलिसकर्मी को किया निलंबित…

0
File Photo

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

भ्रष्टाचार संबंधी दो अलग-अलग शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मी में साइबर सेल में पदस्थ दो आरक्षक भी शामिल है.

एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा भ्रष्टाचार संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई कर विभाग में स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में की गई है. रावटी थाना क्षेत्र के एक आवेदक ने थाने में पदस्थ एक एएसआई और आरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी. आवेदक ने एएसआई की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी एसपी के समक्ष प्रस्तुत की थी. सूत्रों के अनुसार एसपी तिवारी ने जब अपने स्तर पर जानकारी ली तो उक्त प्रकरण की जांच में भी अनियमितता मिली. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने तत्काल एक्शन लिया और संबंधित एएसआई और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया| 

साइबर सेल से भी दो निलबिंत

एसपी अभिषेक तिवारी ने भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत पर साइबर सेल में पदस्थ दो आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया है. सूत्रों के अनुसार दोनों के खिलाफ एक मामले में रुपए के लेनदेन की शिकायत एसपी को प्राप्त हुई थी. जिसको लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई| 

 


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|