जाब फेयर का आयोजन 24 मई से 1 जून तक

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम 19 मई 2022/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम पर जाब फेयर का आयोजन 24 मई से 1 जून तक आयोजित किया जाएगा। जाब फेयर में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 300 पदों पर भर्ती की जाएगी, साथ ही महिला उम्मीदवारों की भी भर्ती की जाएगी।


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


प्राचार्य आईटीआई यू.पी. अहिरवार ने बताया कि 24 मई को वैकमेट इंडिया लिमिटेड धार द्वारा 15 पदों (ट्रेनी) पर भर्ती की जाएगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता आईटीआई (फीटर, कोपा) बी.ए., बी.काम., बीएससी, एमएससी होना अनिवार्य है। 25 मई को पटेल मोटर्स रतलाम द्वारा 07 पदों (ट्रेनी) पर, जीफोर-5 सिक्योर सालुशन इंडिया प्रा.लि. इंदौर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 50 पद पर, जी.आर. इंडस्ट्रीज रतलाम द्वारा 10 मशीन आपरेटर पद पर, खण्डेलवाल ट्रेडर्स रतलाम द्वारा दो पदों (ट्रेनी), भगवती एलीट स्पेयर्स प्रा.लि. (टोयोटा सर्विस सेन्टर) रतलाम द्वारा सर्विस मैनेजर, बाडी शाप मैनेजर, पार्ट्स मैनेजर, पार्ट्स असिस्टेंट, वार्टी मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, कस्टम केयर मैनेजर, बाडी शाप एडवाईजर, सुपरवाईजर, इलेक्ट्रीशियन, हेड टेक्निशियन, फ्लोर कंट्रोलर, हेल्पर, आईसीआरई, रिसेप्शनिस्ट, वाशिंग सुपरवाईजर, वाशिंग बाय, ड्रायवर, आफिस बाय आदि पदों पर तथा सुजुकी मोटर्स हसलपुर प्लांट (गुजरात) द्वारा टेम्पररी वर्कमैन के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी।

अहिरवार ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार उक्त अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडेटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 10.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|