News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)
रतलाम। आज तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आचार्य तुलसी डेंटल केयर का शुभारंभ आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी भावितप्रज्ञा के सान्निध्य मे हुआ। सर्वप्रथम डेंटल केयर का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि से संस्कारक देवेंद्र मेहता व संजय पालरेचा ने सम्पन्न करवाया। तत्पश्चात उद्घाटन समारोह का प्रारम्भ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तेयुप रतलाम द्वारा विजय गीत का संगान व श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सभाध्यक्ष अशोक दख ने किया।

कार्यक्रम मे अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री भूपेश कोठारी, समाजसेवी ओ सी जैन, आचार्य डेंटल डायग्नोस्टिक सेंटर राष्ट्रीय प्रभारी अर्पित नाहर, वीतराग पथ प्रभारी तरीन मेहता, सहप्रभारी रूपम पटवा, युवा संगम सहप्रभारी पुनीत भंडारी, क्षेत्रीय सहयोगी प्रकाश बैद के आतिथ्य मे संपन्न हुआ। स्वागत वक्तव्य तेयुप अध्यक्ष सिद्धार्थ गांधी ने किया। डेंटल केयर प्रभारी पियूष दख ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम मे सेंटर के राष्ट्रीय प्रभारी अर्पित नाहर ने अपने वक्तव्य मे रतलाम सेंटर के सफल संचालन कि सराहना की। वीतराग पथ प्रभारी तरीन मेहता ने कहा की यह बड़ी बात है छह वर्षो मे संस्था प्रगति कर नवीन उपक्रम प्रारम्भ कर रही है। अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री भूपेश कोठारी ने अपने वक्तव्य मे कहा की युवा जब संगठित होकर सही दिशा मे कार्य करता है तो समाज मे नित नये कीर्तिमान स्थापित हो सकते है जैसा की रतलाम रतलाम की टीम ने कर दिखाया है। समणी संघप्रज्ञा जी ने अपने प्रेरक उदबोधन मे युवक की परिभाषा को बताया। समणी निदेशिका भावितप्रज्ञा की ने मंगलमय उद्बोधन मे फरमाया कि या डेंटल केयर सर्व समाज के कल्याण के लिए उपयोगी सिद्ध हो व समाज कि युवा टीम इसी प्रकार सामाजिक व आध्यात्मिक कार्य करती रहे यही मंगलकामना। इंजीनियर प्रांजल दख व डा. निर्मल मेहता का उनकी सेवाओं के लिए अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय पालरेचा व आभार ज्ञापन सहमंत्री मयूर गाँधी ने किया।
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|





