पुलिस चेकिंग के दौरान थैले भरकर नोट मिले, 4 को हिरासत में लिया, जानिए क्या है मामला…

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम। रतलाम पुलिस को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से थैले भरकर नोट मिले है। बताया जा रहा है कि राशि 15 लाख से अधिक की है। प्रथम दृष्टया मामला हवाला कारोबार से जुड़ा लगता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम शहर के स्टेशन रोड पुलिस शनिवार सुबह शहर सराय क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान उसे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक थैले के साथ मिला। थैले की चैकिंग की गई तो उसमें रुपए भरे हुए थे।

पुलिस की पूछताछ में संजय परिहार नामक इस व्यक्ति ने चाय पत्ती के व्यापारी मनीष पटवा के बारे में बताया। जहाँ पर पूछताछ के दौरान 2 और व्यक्तियों दिनेश और दीपक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस जाँच में जो रूपये मिले है उनका ये चारो ही कोई संतोषजनक हिसाब किताब नहीं नहीं दे पाए है। पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग को भी सूचित किया है। साथ ही वर्तमान में जारी चुनाव आचार संहिता की वजह से भी मामला गंभीर हो जाता है। सभी पक्षो को ध्यान में रखकर पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। चिंता यह भी है कि कहीं यह राशि चुनाव से ना जुड़ी हो। यद्धपि कारोबारी का कनेक्शन हवाला कारोबार से जुड़ा प्रतीत होता है अतः समय के साथ ही मामले की विस्तृत जानकारी मिल सकती है| 


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|