शस्त्र जमा नहीं करने वाले लायसेंसधारियों पर कार्रवाई की जाएगी, 12 शस्त्र लाइसेंसधारियों ने शस्त्र जमा नहीं किए…

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम 22 जून 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान शस्त्र लाइसेंसधारियों द्वारा उल्लेखित पदों पर निवास नहीं करने के कारण शस्त्र जमा नहीं कराए गए हैं। कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा थाना प्रभारी स्टेशन रोड को इस संबंध में सूचना देकर निर्देशित किया गया है कि सूचना के तीन दिवस उपरांत जिन शस्त्र लाइसेंस धारियों द्वारा अपने शस्त्र जमा नहीं कराए जाते हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिन लायसेंसधारियों ने शस्त्र जमा नहीं किए हैं उनमें सुरेंद्र सिंह पिता तखत सिंह बैंक कॉलोनी रतलाम, बी.आर. दरबारिया होमगार्ड कॉलोनी रतलाम, ठाकुर विजयसिंह पिता जोरावरसिंह निवासी समता सोसायटी महू रोड रतलाम, अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल तवाब निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम, विजयादेवी निवासी नेहरू स्टेडियम रतलाम, मोहम्मद सलीम पिता करीम बख्श निवासी शेरानीपुरा रतलाम, शक्तिसिंह पिता प्रहलादसिंह राठौर निवासी विक्रम नगर रतलाम शांतिलाल पिता नाथूलाल वर्मा, बिचलावास रतलाम, गोविंदसिंह पिता छानसिंह राठौर निवासी विक्रम नगर रतलाम, स्नेहप्रभासिंह पिता घनश्याम सिंह निवासी रामबाग रतलाम, अनिरुद्ध पिता ऋषि कुमार शर्मा निवासी महालक्ष्मी नगर रतलाम, नासिर अहमद पिता निसार अहमद निवासी पुरोहित वास रतलाम शामिल है।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|