तिलक लगाकर खिलाया पान, कहा-जितना है मैदान, महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का वार्ड 25 तथा 26 में जनसंपर्क…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 30 जून 2022। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान में पार्टी के महापौर और पार्षद प्रत्याशी को जनता को खूब प्यार, दुलार और आशीर्वाद मिल रहा है। महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल गुरूवार की शाम वार्ड 25 में भाजपा की पार्षद प्रत्याशी आयुषी सांकला तथा वार्ड 26 में प्रत्याशी दीपिका गुर्जर के साथ जनसंपर्क पर निकलेे तो मतदाताओं ने भरपूर आशीर्वाद दिया।

महाजनसंपर्क की शुरूआत गुजराती उपाश्रय पर एकत्रीकरण के बाद हुई। इस दौरान पटेल और पार्षद प्रत्याशी जब जूनीकलाल सेरी मार्ग से जनसंपर्क करते हुए गुजर रहे थे तो एक बुजुर्ग ने तिलक लगाकर और पान खिलाकर स्वागत किया और कहा कि शहर विकास के लिए यह मैदान जितना है। बुजुर्ग की यह बात सुनकर प्रत्याशी भी भाव विभोर हो गए। पटेल ने आश्वस्त किया कि यदि वे महापौर बनते है तो शहर के विकास को नए आयाम तक पहुंचाएंगे और रतलाम नगर को महानगर बनने से कोई रोक नहीं सकेगा। जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशीगण का शॉल-श्रीफल से स्वागत भी किया गया।

गुरुवार को यहाँ हुआ जनसंपर्क – गुजराती उपाश्रय पर एकत्रीकरण, सायर चबूतरा, छाजेड़ जी का नोहरा, माली कुआ, शांति नगर, हरमाला रोड, लक्ष्मी नगर, रत्नेश्वर चौराहा, जूनीकलाल सेरी (कार्यालय का उद्घाटन), धबाई जी का वास, हाकीमवाड़ा, भंडारी गली, संत मीरा स्कूल से बिचलावास, जूनीकलाल सेरी, मेहताजी का वास, लंबी गली से चार चक्की चौराहा पर समापन।

शुक्रवार को यहां होगा जनसंपर्क – महापौर और पार्षद प्रत्याशी का 1 जुलाई को सुबह 9 बजे जनसंपर्क वार्ड 19 से शुरू होगा। इसकी शुरूआत नागा महाराज आश्रम से सैनिक कॉलोनी, धीरजशाह नगर गली नंबर 1 व 2, दीनदयाल नगर ई सेक्टर, जी सेक्टर, हिम्मत नगर, ओसवाल नगर, वीआईपी नगर, एफ सेक्टर, त्रिनेत्र महाकाल मंदिर पर समापन होगा। सांय 4 बजे वार्ड 41 तथा 42 में थावरिया बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर थावरिया बाजार, रामदेव जी की घाटी, सेठजी का बाजार, भोयरा बावडी, बागडों का वास, कोठारीवास, गणेश दुध के पास गली से शीतलामाता मंदिर, हाटीराम दरवाजा से भरावा की कुई, राम मोहल्ला से पोरवाडो का वास, कलाईगर रोड, पावेचा किराना पर समापन होगा


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|