News By – विवेक चौधरी
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली 10 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस गाडियों में 01 जुलाई, 2022 से मासिक सीजन टिकट की सुविधा पुन: आरंभ की जा रही है। मासिक सीजन टिकट धारकों को मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित
कोच में ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। इसके अतिरिक्त रतलाम मंडल पर परिचालित की जा रही पैसेंजर स्पेशल गाडि़यों जैसे पैसेंजर/डेमू/मेमू ट्रेन के अनारक्षित कोच में मासिक सीजन टिकट धारकों को यात्रा करने की सुविधा भी उपलब्ध है। नामित ट्रेनों के अतिरिक्त अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में मासिक सीजन टिकट के साथ यात्रा करते पाए जाने पर उनसे बिना टिकट यात्री के रूप में दंड वसूल किया जाएगा। ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
- गाड़ी संख्या 12415/।12416 इंदौर नई दिल्ली इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में इंदौर- नागदा के मध्य।
- गाड़ी संख्या 12961/12962 मुम्बई सेंट्रल इंदौर मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रतलाम-इंदौर के मध्य
- गाड़ी संख्या 19019/19020 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में वडोदरा-नागदा के मध्य
- गाड़ी संख्या 19323/19324 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में डॉ. अम्बेडकर नगर से भोपाल के मध्य
- गाड़ी संख्या 19339/19340 दाहोद भोपाल दाहोद एक्सप्रेस में दाहोद से भोपाल के मध्य
- गाड़ी संख्या 19341/19342 नागदा बीना नागदा एक्सप्रेस में नागदा-मक्सी के मध्य
- गाड़ी संख्या 19345/19346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम डेमू एक्सप्रेस में रतलाम में चंदेरिया के मध्य
- गाड़ी संख्या 19103/19104 रतलाम कोटा रतलाम मेमू एक्सप्रेस में रतलाम से नागदा के मध्य
- गाड़ी संख्या 19817/19818 रतलाम आगरा फोर्ट रतलाम एक्सप्रेस में रतलाम से चंदेरिया के मध्य
- गाड़ी संख्या 19819/19820 वडोदरा कोटा वडोदरा एक्सप्रेस में वडोदरा से नागदा के मध्य
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|





