महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने जनसंपर्क के दौरान कहीं चाय पी, तो कहीं खाई जलेबी…

0

News By – नीरज बरमेचा 

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत-सत्कार

रतलाम 5 जुलाई 2022। शहर में भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने वार्ड 35 में पार्षद प्रत्याशी आरती चौहान के साथ महाजनसंपर्क किया। जनसंपर्क की शुरूआत वार्ड 35 में धानमंडी स्थित भाजपा पार्षद प्रत्याशी के कार्यालय से हुई। जनसंपर्क के दौरान अन्य वार्ड प्रत्याशी भी साथ हुए तो बाजार का नजारा ही बदल गया। जनसंपर्क के दौरान पटेल ने मौसम का भरपूर आनंद लिया और जनसंपर्क के दौरान किसी दुकान पर बैठकर चाय पी, तो कहीं जलेबी खाई।

जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता के साथ ही प्रत्याशी के समर्थक और पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। विभिन्न स्थानों पर महापौर प्रत्याशी पटेल के साथ पार्षद प्रत्याशी का स्वागत हुआ। इस दौरान कोई हार-फूल की माला पहनाकर आशीर्वाद दे रहा था, तो बुजुर्ग दुलार कर अच्छा काम करने की बात कहते नजर आए। लोगों से मिल रहे आशीष को देख पटेल भी बोल उठे कि आप मुझ पर जो विश्वास जता रहे है, उसे मैं टूटने नहीं दूंगा। शहर विकास का ऐसा कोई काम शेष नहीं रहेगा, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े। जनसंपर्क के दौरान बाजार में मिठाई-नमकीन व्यापारियों द्वारा पटेल सहित अन्य प्रत्याशी को मिठाई खिलाकर जीत का आशीष दिया।

इन क्षेत्रों में हुआ जनसंपर्क – जनसंपर्क की शुरूआत धानमंडी में भाजपा के चुनाव कार्यालय से हुई। यहां से नाहरपुरा, मुर्गा गली, गोविंद पान, कॉलेज रोड, छत्रीपुल, देवीसिंग गली, अंजता टॉकिज रोड, न्यू रोड होकर सांई मंदिर के कॉर्नर पर समापन हुआ। 


—————
बुधवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का सुबह 9 बजे वार्ड 34 एवं 32 में तथा दोपहर 3.30 बजे 44 एवं 22 महाजनसंपर्क होगा। वार्ड क्रमांक 34 तथा 32 के लिए एकत्रीकरण पश्चात प्रकाशजी सांवरिया के यहां से पास की चारों गली, गीता मंदिर, लुनिया जी के मकान के आगे की गली,सन एडं शाइन स्कूल, डॉ. पाटनी वाली गली, आविष्कार अपार्टमेंट वाली गली से राज बॉक्स वाली गली, चुनाव कार्यालय से एचडीएफसी बैंक की गली से शीला भवन, गणेश मंदिर, भूत बंगला, मकड़ावन गली से दिलबहार चौराहा, वीसाजी मेंशन की गली से फ्रीगंज, सलाम पहलवान की चाल होकर दो बत्ती पर समापन होगा।

वहीं दोपहर 3.30 बजे से वार्ड क्रमांक 44 तथा 22 में एकत्रीकरण पश्चात लक्कड़पीठा रोड, सिलावटो का वास चौराहा से पुलिया की तरफ से चांदनी चौक चौराहे से त्रिपोलिया गेट की ओर होकर बोहरा बाखल, सेफी मोहल्ला से बाहर की त्रिपोलिया गेट मुख्यमार्ग से वार्ड 22 में त्रिपोलिया गेट चौराहा से उमंग सेव, भगतपुरी, भाजपा कार्यालय, गोशाला के सामने गली, कल्याण नगर संपूर्ण, रमेश जी ठेकेदार के घर से शीतला माता मंदिर से छोटे कैलाश दा के घर से बडे़ कैलाश दा की गली, साहेब जी का घर, बालकृष्ण पाटीदार के घर से आलम साब का घर, कल्याण नगर गेट से संत नगर, नितेश कटारिया के घर से जैन मंदिर, संत नगर के पीछे गेट से मोती नगर, आदिवासी बस्ती से मोती नगर स्कूल से होते हुए शंकरगढ़ शंभूलाल जी के यहां समापन होगा।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|