कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मतगणना की तैयारियों का किया निरीक्षण…

0

Last Updated On: [last-modified]

News By – विवेक चौधरी

  • 20 जुलाई को होंगी मतगणना
  • कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होंगी मतगणना
  • सुबह 9 बजे से प्रारंभ होंगी मतगणना

रतलाम 18 जुलाई 2022/ कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज पहुंचकर नगर निगम निर्वाचन की मतगणना तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने पृथक-पृथक कार्यों के लिए की गई व्यवस्था का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडे, सीएसपी हेमंत चौहान, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनुराग सिंह, एनआईसी अधिकारी नरेंद्र चौहान, ट्रैफिक डीएसपी अनिल  राय, एसडीओ पीडब्ल्यूडी पी.के. राय, टीआई किशोर पाटनवाला, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ए.पी. सिंह आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर सूर्यवंशी ने मतगणना कक्ष, टेबुलेशन कक्ष, स्ट्रांग रूम, मीडिया कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा अभ्यर्थियों, मीडियाकर्मियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य व्यक्तियों के लिए निर्धारित कक्ष तथा आवागमन मार्गो का भी निरीक्षण किया। पार्किंग व्यवस्था देखी, समस्त व्यवस्थाओं को सुगम रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों के साथ विमर्श करते हुए व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया।


रतलामी चुनावी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|