रतलाम | सरस्वती शिशु मंदिर, काटजू नगर में नव प्रवेशित हुए भैया/ बहिनों (विद्यार्थियों) का गायत्री परिवार द्वारा मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम हुआ | कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री गणेश जी एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई | कार्यक्रम में वेद व धार्मिक ग्रंथों का गायत्री परिवार के आचार्य दलवीर चौधरी, एम. एम .साहू , श्रीमती प्रेमलता साहू , विवेकानंद चौधरी द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया, तत्पश्चात विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोपाल काकानी, प्रांतीय सदस्य रशेष राठौड़, जिला प्रतिनिधि वीरेंद्र वाफगांवकर, सरस्वती शिशु शिक्षा समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सकलेचा , व्यवस्थापक शैलेन्द्र सुरेका, उपाध्यक्ष जवाहर चौधरी, कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, प्राचार्य भगवान सिंह ठाकुर सहित अभिभावक हवन में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर ढोल के साथ शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर सम्मिलित हुई ।शोभा यात्रा में कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी तक के भैया /बहिन भगवान गणेश, श्रवण कुमार, शंकर महादेव, भारत माता, सुभाष चंद्र बोस, लक्ष्मी बाई, ज्योतिबाई फूले, राधा-कृष्ण, थलसेना अध्यक्ष, भगत सिंह आदि वेशभूषा में चल रहे थे । भैया बहनों की माताएं सिर पर कलश रख कर शोभायात्रा में सम्मिलित हुई।



