News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 26 जुलाई 2022 । शहर विधायक चेतन्य काश्यप का स्वास्थ्य सामान्य है। सोमवार दोपहर से गैस्ट्रिक समस्या होने पर काश्यप को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु इंदौर सीएचएल अस्पताल ले जाया गया था। आज सुबह एंजियोग्राफी की गई और सभी रिपोर्ट सामान्य आई। सामान्य रूप से ऐहतियाद बरतने की सलाह दी गई है। एक दिन की मॉनिटरिंग के पश्चात उन्हे डिस्चार्ज दिया जाएगा। उनकी अन्य सभी जांचे भी सामान्य आई है और वह पूर्णतः स्वस्थ्य है। विधायक काश्यप एवं काश्यप परिवार स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देने वाले सभी शुभ चिंतको के प्रति आभार व्यक्त करता है।
रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|




